कपिल शर्मा के साथ अनबन की अफवाहों की खबरों के बीच कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक का बड़ा बयान

सोनी टीवी का प्रसिद्ध कॉमेड़ी शो द कपिल शर्मा अपने नए सीजन के साथ धमाकेदार वापसी करने की तैयारी में है। हमेशा के जैसे पिछला सीजन भी दर्शकों को खूब पसंद आया था। तो वहीं मेकर्स ने शो के नए प्रोमो को नए अंदाज में जारी कर दिया है। इसमें कुछ नए चेहरों को भी शामिल किया गया है। लेकिन प्रोमो में दर्शकों को मशहूर कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की कमी महसूस दे रही है।
#kapilsharmashow :The date for the new season of India's popular comedy show 'The Kapil Sharma Show' has been announced.
According to the Indian media report, one of the main characters of the program '#KrishnaAbhishek' said goodbye to the show in case the contract…. pic.twitter.com/fscatGydKo— MonthlyAndazeJahan (jiddat group of publications) (@e_monthly) August 25, 2022
Advertisement
कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक का बड़ा बयान
द कपिल शर्मा शो के नए सीजन में कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक नजर नहीं आएंगे। ऐसे में सोशल मीडिया पर उनके शो में शामिल नहीं होने को लेकर कई कारण बताए जा रहे है। मीडिया में ऐसा दावा किया जा रहा है, कि कृष्णा और कपिल के बीच किसी बात को लेकर अनबन हो गई है। हालांकि सच क्या है इस पर कृष्णा अभिषेक ने चुप्पी तोड़ी है
Finally the very 1st episode of #TheKapilSharmaShow Season 3 has been shot yesterday😊😊
AdvertisementCan't wait to watch it. @SonyTV please telecast it asap#KrushnaAbhishek #KapilSharma #KrishnaAbhishek #comedy #comedyshow #krushnasudesh pic.twitter.com/EDNMo4DuQ5
— Krushna Abhishek FC (@KrushnaAbhishe2) August 8, 2021
मीडिया के बातचीत के दौरान जब कृष्णा से पूछा गया कि क्या आप इस शो को मिल करेंगे? तो इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, कि पता नही ऐसी अफवाहें कौन फैला रहा है। मैं और कपिल बहुत ही अच्छे मित्र है। और आज रात को ही मैं और कपिल साथ में ऑस्ट्रेलिया जा रहे है। आई लव हिम और ही लव मी। वो मेरा भी शो है और मैं शो में वापस जरूर आऊंगा। इससे कुछ दिनों पहले कृष्णा अभिषेक ने पिंकविला से बातचीत के दौरान कहा था कि “ मैं ये शो नहीं कर रहा हूं, शो के एग्रीमेंट को लेकर कुछ वजह है।
Actor-Comedian Krishna Abhishek and Kapil Sharma may not reunite for the new season of #TheKapilSharmaShow #KrushnaAbhishek#KapilSharma #tkss pic.twitter.com/jWeWmQVc5V
— Kush Mishra (@kush_7682) August 24, 2022
Advertisement
द कपिल शर्मा शो के सीजन 3 की पूरी कास्ट का हुआ खुलासा
बता दे कि अभी कुछ दिनों पहले ही द कपिल शर्मा शो के सीजन 3 की पूरी कास्ट का खुलासा किया था। बुधवार यानि 31 अगस्त को सोनी टीवी ने एक वीडियो जारी करते हुए शो के नए स्टार कास्ट और उनके कैरेक्टर के बारे में बताया था। अगर द कपिल शर्मा शो सीजन 3 के स्टार कास्ट की बात करें, तो कपिल शर्मा (Kapil Sharma )इस बार फिर कप्पू शर्मा की भूमिका में ही नजर आएंगे जबकि सुमोना चक्रवर्ती (Sumona Chakravarti )भी वाइफ बनेगी। लेकिन उनका नाम बिंदु होगा. चंदन प्रभाकर (Chandan Prabhakar)कप्पू के दोस्त चंदन की भूमिका निभाएंगे। जबकि कीकू शारदा मोहल्ले की धोब्बन बनेगे। शो में नई कास्ट अभिनेत्री सृष्टि रोडे कपिल की लव इंट्रेस्ट गजल शर्म का किरदार निभाती हुई नजर आएगी।