बॉयकॉट लाल सिंह चड्ढा को लेकर बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना ने आमिर खान पर कसा तंज
बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) 11 अगस्त को रिलीज होने जा रही है। हालांकि रिलीज से पहले यह फिल्म ये विवादों में घिर गयी है।
इस फिल्म को लेकर बॉयकॉट लाल सिंह चड्ढा सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रहा है और यह रुकने का नाम नहीं ले रहा है। इसका असर फिल्म पर कितना पड़ेगा ये तो जब रिलीज होगा तब ही पता चल पाएगा।
Laal Singh Chaddha is scene to scene copy of the Tom Hanks classic Forrest Gump. These Bollywood stars & directors have no creativity left in them, just copying & fooling Indians 🇮🇳#AamirKhan #Karina#LalSinghChaddha#BoycottLaalSinghChaddha #Boycott 💯%pic.twitter.com/vAfRow6OoC
Advertisement— 🇮🇳DN Choudhry (@choudhry_29) August 1, 2022
#boyycotbollybood #LaalSinghChaddha #boycott pic.twitter.com/OL1ymnCiCr
Advertisement— 🚩AkaSh paNdiT🚩 (@AkashBh94458806) July 29, 2022
सोशल मीडिया पर लगातार चल रहे बॉयकॉट लालसिंह चड्ढा पर अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। उनका कहना है कि लाल सिंह चड्ढा’ का नेगेटिव प्रमोशन कोई और नहीं बल्कि खुद फिल्म के मुख्य अभिनेता आमिर ही कर रहे हैं।
अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी पोस्ट शेयर करते हुए आमिर पर कसा तंज
अभिनेत्री ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा, “मेरा मानना है कि लाल सिंह चड्ढा को लेकर जितनी भी नेगेटिव बातें की जा रही हैं, उन्हें खुद मास्टमाइंड आमिर खान ने शुरू किया है। इस साल अभी तक एक कॉमेडी फिल्म के सीक्वल को छोड़कर कोई भी फिल्म हिट नहीं हो सकी है। भारतीय संस्कृति से जुड़ी हुईं सिर्फ साउथ इंडियन फिल्में ही अच्छा प्रदर्शन करने में सफल हो रही हैं या फिर वो फिल्में चली है जिनमें लोकल फ्लेवर देखने को मिला है। वैसे भी एक हॉलीवुड रीमेक अच्छा परफॉर्म नहीं करने वाली है।”
उन्होंने आगे लिखा, “अब वो भारत को असहिष्णु बोलेंगे। हिंदी फिल्ममेकर्स को दर्शकों को समझना चाहिए। यह हिंदू या मुसलमान के बारे में नहीं है। आमिर खान जी ने हिंदूफोबिक पीके बनाई और भारत को असहिष्णु देश बता दियाइसके बावजूद उन्होंने अपने करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म दी। इसे धर्म और विचारधारा से जोड़ना बंद कर दीजिये।”
लाल सिंह चड्ढा हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गंप का है रीमेक
आमिर खान की यह फिल्म 1994 में रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गंप का है। इस फिल्म में मुख्य भूमिका टॉम हैंक्स ने निभाई थी और इसको रॉबर्ट ज़ेमेकिस ने डायरेक्ट किया था। वहीं आमिर खान की फिल्म को अद्वैत चंदन डायरेक्ट कर रहे है।