EntertainmentFeature

बॉयकॉट लाल सिंह चड्ढा को लेकर बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना ने आमिर खान पर कसा तंज

बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) 11 अगस्त को रिलीज होने जा रही है। हालांकि रिलीज से पहले यह फिल्म ये विवादों में घिर गयी है।

Advertisement

इस फिल्म को लेकर बॉयकॉट लाल सिंह चड्ढा सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रहा है और यह रुकने का नाम नहीं ले रहा है। इसका असर फिल्म पर कितना पड़ेगा ये तो जब रिलीज होगा तब ही पता चल पाएगा।

सोशल मीडिया पर लगातार चल रहे बॉयकॉट लालसिंह चड्ढा पर अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। उनका कहना है कि लाल सिंह चड्ढा’ का नेगेटिव प्रमोशन कोई और नहीं बल्कि खुद फिल्म के मुख्य अभिनेता आमिर ही कर रहे हैं।

Advertisement

अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी पोस्ट शेयर करते हुए आमिर पर कसा तंज

अभिनेत्री ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा, “मेरा मानना है कि लाल सिंह चड्ढा को लेकर जितनी भी नेगेटिव बातें की जा रही हैं, उन्हें खुद मास्टमाइंड आमिर खान ने शुरू किया है। इस साल अभी तक एक कॉमेडी फिल्म के सीक्वल को छोड़कर कोई भी फिल्म हिट नहीं हो सकी है। भारतीय संस्कृति से जुड़ी हुईं सिर्फ साउथ इंडियन फिल्में ही अच्छा प्रदर्शन करने में सफल हो रही हैं या फिर वो फिल्में चली है जिनमें लोकल फ्लेवर देखने को मिला है। वैसे भी एक हॉलीवुड रीमेक अच्छा परफॉर्म नहीं करने वाली है।”

उन्होंने आगे लिखा, “अब वो भारत को असहिष्णु बोलेंगे। हिंदी फिल्ममेकर्स को दर्शकों को समझना चाहिए। यह हिंदू या मुसलमान के बारे में नहीं है। आमिर खान जी ने हिंदूफोबिक पीके बनाई और भारत को असहिष्णु देश बता दियाइसके बावजूद उन्होंने अपने करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म दी। इसे धर्म और विचारधारा से जोड़ना बंद कर दीजिये।”

Advertisement

लाल सिंह चड्ढा हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गंप का है रीमेक

आमिर खान की यह फिल्म 1994 में रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गंप का है। इस फिल्म में मुख्य भूमिका टॉम हैंक्स ने निभाई थी और इसको रॉबर्ट ज़ेमेकिस ने डायरेक्ट किया था। वहीं आमिर खान की फिल्म को अद्वैत चंदन डायरेक्ट कर रहे है।

Advertisement

Related Articles

Back to top button