EntertainmentFeature

पठान से पहले शाहरुख़ खान की इन 5 फ़िल्मों को लेकर भी हुआ था विवाद

बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म पठान को लेकर सुर्खियों में छाए हुए है। यह फिल्म 25 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। लेकिन इस फिल्म के रिलीज होने से पहले फिल्म पठान को लेकर देशभर में हंगामा मचा हुआ है। बीते कुछ दिनों में सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक इस फिल्म के गाने बेशरम रंग का जमकर विरोध किया जा रहा है। लेकिन ऐसा पहली बार नहीं है कि जब किंग खान की फिल्म का विरोध हो रहा हो।आपको बता दें, कि इससे पहले भी शाहरुख खान की इन फिल्मों पर विवाद हो चुका है।

Advertisement

तो आइए आपको शाहरुख खान की उन फिल्मों के बारे में बताते है जिनकी वजह से वह पहले भी विवादों आ चुके है।

1- फ़ैन 

किंग खान की फिल्म फैन साल 2016 में रिलीज हुई थी। इसके निर्देशक मनीष शर्मा है। उनकी इस फिल्म को अपने टाइटल सॉन्ग जबरा फैन को लेकर विरोध का सामना करना पड़ा था। उस वक्त एक महिला ने इस गाने को लेकर कंज्यूमर फोरम में शिकायत की थी। इसके बाद मेकर्स ने महिला को 15 रुपए का मुआवजा दिया था।

2- जब तक है जान

शाहरुख खान और कैटरीना कैफ की फिल्म जब तक है जान साल 2012 में रिलीज हुई थी। इसके साथ ही एक ओर फिल्म सन ऑफ सरदार के मेकर्स ने यशराज फिल्म्स पर अपनी पसंद के सिंगल थ्रिएटर्स को लॉक करने का आरोप लगाया था। जिसके कारण फिल्म सन ऑफ सरदार को भारी नुकसान हुआ था।

Advertisement

3- ओम शांति ओम

बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone ) की फिल्म ओम शांति ओम साल 2007 में रिलीज की गई थी। दीपिका ने इसी फिल्म से बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा था। इस फिल्म के एक दृश्य को लेकर बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार ने सवाल उठाए थे। उन्होंने शाहरुख़ ख़ान को कम्युनल तक कह दिया था।

4- बिल्लू

प्रियदर्शन के निर्देशक में बनी इरफान खान (Irrfan Khan) की फिल्म बिल्लू साल 2009 में रिलीज हुई थी। इसमें किंग खान गेस्ट की भूमिका में दिखाई दिए थे। पहले इस फिल्म का नाम बिल्लू बार्बर था, लेकिन फिल्म को बार्बर समाज का विरोध झेलना पड़ा था। इस फिल्म के बढ़ते विरोध के बाद इस नाम बदलकर बिल्लू कर दिया था।

5- डॉन 2

फरहान अख्तर द्वारा निर्देशित यह एक्शन फिल्म डॉन 2 साल 2011 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में शाहरुख खान मुख्य भूमिका में नजर आए थे। तब फिल्म मेकर्स पर धोखाधड़ी का आरोप लगा था। यह मामला कोर्ट तक पहुंच गया था। हालांकि, सिनेमाघरों में एडवांस टिकट बुकिंग के कारण इस मामले को खारिज कर दिया था।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Back to top button