EntertainmentNews

ब्रह्मास्त्र को बनने में क्यों लगे इतने साल, डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने रणबीर को ठहराया जिम्मेदार

रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor), अमिताभ बच्चन, आलिया भट्ट (Alia Bhatt), नागार्जुन और मौनी रॉय स्टारर फिल्म ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। ये फिल्म कई कारणों से सुर्खियों में भी बनी हुई है । एक तो ये कि इस फिल्म में शादी के बाद पहली बार आलिया और रणबीर दोनों साथ में नजर आने वाले हैं और ब्रह्मास्त्र का ट्रेलर बुधवार को रिलीज हो गया है। जिसके बाद से इस फिल्म को लेकर फैंस के बीच एक्साइटमेंट और बढ़ गई है।

Advertisement

वहीं डायरेक्टर अयान मुखर्जी को इस फिल्म को बनाने में कई साल लग गए। इस फिल्म की घोषणा 2014 में ही जो गई थी लेकिन इसे बनते-बनते आठ साल लग गए।

ब्रह्मास्त्र के बनने में देरी की वजह रणबीर कपूर

अयान ने अब खुलासा किया है कि फिल्म में देरी होने का कारण कोई और नहीं बल्कि रणबीर कपूर खुद हैं, जिसकी वजह से उन्हें रणबीर पर आज भी गुस्सा आता है। ब्रह्मास्त्र को बनाने में अयान मुखर्जी को 8 साल का समय लगा है। अयान ने एक इंटरव्यू में फिल्म के डिले होने के कारण बताया है।

Advertisement

संजू बनी फिल्म में रुकावट

अयान ने बताया,

जब मैंने ब्रह्मास्त्र की तैयारी शुरू की थी तो रणबीर को संजू ऑफर हुई थी। वह मेरे साथ तैयारियां शुरू करने वाले थे, लेकिन उन्होंने पहले संजू को शुरू करने का फैसला लिया। मैं बहुत गुस्सा था। मैं खुश था कि वह राजू हिरानी के साथ काम कर रहे हैं लेकिन मेरे प्रोजेक्ट का क्या?

अयान ने आगे कहा उन्हें एहसास हुआ कि रणबीर ने संजू को प्रायोरिटी देकर सही फैसला लिया। मैं खुश हूं कि रणबीर ने संजू में काम करने का फैसला लिया क्योंकि कुछ सालों बाद संजू शूट हुई, एडिट हुई और रिलीज होने के लिए तैयार हो गई और मेरा प्री-प्रोडक्शन ही पूरा नहीं हुआ था। रणबीर मेरे लिए इंतजार करता तो ये बहुत लंबा इंतजार हो जाता।

Advertisement

ब्रह्मास्त्र से पहले भी कई फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं अयान और रणबीर

अयान और रणबीर ने साथ में तीसरी बार काम किया है। इससे पहले दोनों वेक अप सिड और ये जवानी है दीवानी में काम कर चुके हैं। अयान ने ब्रह्मास्त्र का प्री-प्रोडक्शन ये जवानी है दीवानी के बाद ही साल 2014 में शुरू कर दिया था।

फिलहाल ब्रह्मास्त्र के ट्रेलर ने तो धूम मचा दी है। ये फिल्म 9 सितंबर को सिनेमाघरों पर रिलीज होगी। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि बॉक्स ऑफिस पर कैसा परफॉर्मेंस रहता है।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Back to top button