अमजद खान के बेटे चौंकाने वाला खुलासा, मेरे पिता के पास हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कराने के नहीं थे पैसे

चर्चित फिल्म शोले तो सभी ने देखी होगी और उस फिल्म में गब्बर के किरदार को तो हर कोई जानता होगा। गब्बर के किरदार को सभी ने खूब पसंद किया था। आज हम उसी गब्बर का किरदार निभाने वाले दिवंगत अभिनेता अमजद खान के एक रहस्य का खुलासा करने जा रहे है। जिसका उनके बेटे शादाब खान ने एक इंटरव्यू के दौरान सनसनीखेज खुलासा किया।
अमजद खान के बेटे शादाब ने बताया मेरा जन्म उसी दिन हुआ था जिस दिन फिल्म ‘शोले’ साइन हुई थी, लेकिन उस समय मेरे पिता के पास मुझे और मेरी माँ शहला खान को अस्पताल से छुट्टी दिलाने के पैसे नहीं थे। ऐसे में मैं खुद को लकी समझूं या क्या क्यूंकि मेरे पिता मुझे लकी बोलते थे।
बता दें एक मीडिया चैनल को दिए इंटरव्यू के दौरान शादाब ने एक सवाल के जवाब में कहा – जिस दिन मेरा जन्म हुआ उस दिन मेरे पिता के पास मेरी माँ को हॉस्पिटल से छुट्टी दिलाने के पैसे नहीं थे। जिसके बाद फिल्म निर्माता चेतन आनंद ने उनकी मदद कर उन्हें 400 रूपये उधार दिये थे।
शादाब ने बताया उस वक़्त मेरी माँ रोने लगी थी। मेरे पिता हॉस्पिटल नहीं आ रहे थे। क्यूंकि उन्हें अपना चेहरा दिखाने में शर्म आ रही थी। उस समय चेतन आनंद ने मदद करके मेरी माँ को अस्पताल से डिस्चार्ज कराने के लिए मेरे पिता को पैसे दिये।
फिल्म निर्माताओं पर था करोड़ों रूपये उधार
शादाब ने इंटरव्यू के दौरान एक दूसरा खुलासा भी किया उन्होंने बताया मेरे पिता ने हमेशा फिल्म प्रोडूसर को पैसे उधार दिए, लेकिन कभी वापिस नहीं लिये थे। उन्होंने बताया पिता के निधन के बाद निर्माताओं पर उनका 1.25 करोड़ का बकाया था, लेकिन उन्होंने पैसे नहीं दिये। क्यूंकि मेरे पिता को लोगो की मदद करने और पैसे देने की आदत थी।
वो अपना पैसा दोस्तों के पास रखते थे बैंक के पास नहीं। मेरे पिता के निधन के वक़्त निर्माताओं पर उनका 1 करोड़ 25 लाख का बकाया था, लेकिन कोई भी उस समय हुए लॉस में मदद के लिए आगे नहीं आया। कई लोगों ने उनसे कर्ज ले रखा था, लेकिन केवल मुट्ठी भर लोगों ने ही पैसे लोटाये। सोचिए कि हमने कितना पैसा खो दिया जो हमारा था।’
आगे शादाब ने यह भी बताया कि उनके पिता के निधन के करीब चार महीने बाद मध्य पूर्व के एक गैंगस्टर का फोन आया और उसने मेरी माँ से बात करने के लिए कहा उसने मेरी माँ से कहा अपुष्ट स्रोतों से उसे पता चला है कि इंडस्ट्री में उनके पति का 1.25 करोड़ रुपए बकाया है। और वह 3 दिनों में वो पैसा उन्हें ला कर दे देगा। क्योंकि उसके पति एक अच्छे आदमी थे। लेकिन मेरी माँ ने उसे यह कहते हुए साफ़ मना कर दिया कि उनके पति ने कभी अंडरवर्ल्ड से एहसान नहीं लिया’ उन्होंने कहा अगर उस समय मेरी माँ मजबूत नहीं होती तो आज हम सड़क पर होते।
अपने करियर में अमजद खान ने की हैं 130 से अधिक फिल्में
आपको बता दें अभिनेता अमजद खान ने अपने 20 साल के करियर में करीब 132 से अधिक फिल्में की। वही साल 1975 में रिलीज हुई शोले डायरेक्टर रमेश सिप्पी की आइकॉनिक फिल्म में से एक है। इसी फिल्म से उन्हें सबसे अधिक लोकप्रियता हासिल हुई। अमजद खान साल 1992 में 51 साल की उम्र में हार्ट अटैक के चलते इस दुनिया को अलविदा कर गए। अमजद और शैला के तीन बच्चे शादाब, अहलम खान और सीमाब खान हैं। आज भी अमजद खान को फिल्म शोले में निभाये गब्बर के किरदार के लिये याद किया जाता है।