आलिया भट्ट और रणबीर कपूर स्टारर फिल्म ब्रह्मास्त्र का बजट 400 करोड़ रूपए से अधिक

इन दिनों आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की फिल्म ब्रह्मास्त्र चर्चाओं का विषय बनी हुई है। इस फिल्म को बनाने में पूरे आठ साल लगे और फिल्म में बिग बी अमिताभ बच्चन, नागार्जुन अक्किने और मौनी रॉय समेत कलाकारों की टुकड़ी ने दावा किया। साथ ही सुपरस्टार शाहरूख खान के गेस्ट अपीयरेंस के साथ दांव और भी बढ़ गया है।
Advertisement
जैसे रणबीर और आलिया की ब्रह्मास्त्र की रिलीज की तारीख करीब आ रही है वैसे फैंस की भी सिल्वर स्क्रीन पर बॉलीवुड की सबसे महंगी फिल्म को देखने के लिए उत्सुकता बढ़ रही है और वह बेसब्री के साथ फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहे है। हालांकि फिल्म के निर्माता और हितधारक बजट से अधिक होने के कारण घबराए हुए ह, लेकिन परियोजना के बारे में चुपचप आश्वस्त है।
Is Brahmastra The Costliest Bollywood Film Till Date? Alia Bhatt & Ranbir Kapoor Starrer Made On The Humongous Budget Of Over Rs 400 Crore – Reports#brahmastra #ranbirkapoor #aliabhatt #bollywood #news #koimoi https://t.co/xJKCHnV8a9
Advertisement— Koimoi.com (@Koimoi) September 1, 2022
फिल्म का हिट होना है जरूरी?
आपको बता दें कि ब्रह्मास्त्र ना केवल एक बड़ी स्टार कास्ट वाली फिल्म है, बल्कि फिल्म के विजुएल इफेक्ट्स पर काफी पैसा खर्च किया गया है। फिल्म में रणबीर, आलिया, अमिताभ, मौनी और नागार्जुन के अलावा शाहरुख खान का भी कैमियो शामिल है। साथ ही ऐसा कहा जा रहा है कि फिल्म में दीपिका भी अपना जलवा बिखेरती दिखाई देंगी। फिल्म का बजट ज्यादा होने की वजह से हिट होने के लिए फिल्म को काफी मोटी कमाई करनी पड़ेगी। फिल्म का प्रमोशन जोरो पर है।
फिल्म ब्रह्मास्त्र का बजट क्या है।
कथित तौर पर अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित फिल्म का आधिकारिक बजट 410 करोड़ रूपए है, जिसमें प्रिंट और प्रचार का खर्च शामिल नहीं है। कुल खर्च को देखते हुए फिल्म की कीमत 450 से 500 करोड़ के बीच हो सकती है। इसी के साथ यह भी बताया जा रहा है कि मल्टीप्लेक्स में फिल्म की मूल्य निर्धारण रणनीति बजट के बराबर होगी। जिसका अर्थ है कि शुल्क अधिक होगा।
#brahmastra #ranbirkapoor #aliabhatt #ayanmukerji
Alia Bhatt-Ranbir Kapoor starrer Brahmastra's ticket prices to cost higher than normal?
Brahmastra is all set to release next weekhttps://t.co/DUWWXgkPj2— Lokmat Times (@LokmatNewsEng) September 2, 2022
Advertisement
बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक निर्माता धर्मा प्रोडक्शंस स्टार स्टूडियोज और वितरक वॉल्ट डिज्नी मोशन पिक्चर्स को यकीन है कि फिल्म ब्रह्मास्त्र ना केवल लोगों के दिलों में बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी अपना जलवा दिखाएगी।
#AliaBhatt–#RanbirKapoor starrer #Brahmastra exceeds Rs 400 crore budget, are stakeholders nervous?https://t.co/Ncic6NVWfk
— Desimartini (@DMmovies) September 2, 2022
कितनी है स्टार कास्ट की फीस
अगर बात फिल्म के स्टार कास्ट की फीस की करें तो रणबीर कपूर ने सबसे अधिक 25 से 30 करोड़ रूपए लिए है। जबकि रिपोर्ट के अनुसार आलिया, अमिताभ (Amitabh Bachchan) और नागार्जुन ने करीब 10 से 11 करोड़ रुपए ही लिए। तो वहीं मौनी रॉय ने 3 करोड़ रूपए चार्ज किया है। और अयान के डायरेक्टर की फीस का खुलासा होना अभी बाकी है
क्या है ब्रह्मास्त्र की कहानी
फिल्म ब्रह्मास्त्र की बात करे तो यह फिल्म हिंदी पौराणिक कथाओं पर आधारित एक फंतासी साहसिक नाटक है जो अस्त्रों की दुनिया के बारे में बात करती है। फिल्म के आधिकारिक सारांश के मुताबिक शिवा नाम का एक लड़का ईशा के प्यार में पड़ने ही वाला होता है पर उसकी दुनिया उल्टी हो जाती है। जब उसके यह पता चलता है कि उसके पास आग को नियंत्रित करने की ताकता है और वह अभिभावकों के एक गुप्त समाज से संबंध रखता है। यह फिल्म 9 सितंबर को रिलीज होने के लिए तैयार है। और अगर इसका पहला भाग सफल होता है तो निर्माता एक त्रयी बनाने की आशा कर रहे है।