EntertainmentNews

3 लाख का कमरा, 600 साड़ियां, 15 लाख की कीमत के लहंगे, करीब 50 करोड़ के बजट में बनी थी फिल्म देवदास

साल 2002 में रिलीज हुई बॉलीवुड की बेहतरीन फिल्म देवदास उस वक्त की ब्लॉकबस्टर फिल्म मानी जाती है। इस फिल्म में शाहरूख खान, ऐश्वर्य राय, माधुरी दीक्षित और जैकी श्रॉफ जैसे बड़े बड़े सुपरस्टार अहम रोल में दिखाई दिए थे। इस फिल्म का निर्देशन संजय लीला भंसाली ने किया था।

Advertisement

फिल्म देवदास के गाने और कहानी को दर्शकों ने बेहद पसंद किया था। इस कारण ही ये फिल्म आज तक लोगों के मन में बसी हुई है। अगर फिल्म के बजट की बात करें तो इस फिल्म के गाने, सेट और आभूषण पहने हुई महिलाओं को देख कर अंदाजा लगा सकते है कि ये फिल्म बहुत ही महंगी होगी और यह बात सच भी है कि यह फिल्म उस वक्त की सबसे महंगी फिल्मों में से थी।

फिल्म देवदास को बनाने में लगभग 50 करोड़ रुपए का खर्च आया था। इस फिल्म में किंग खान कहे जाने वाले शाहरुख खान देवदास की, और ऐश्वर्य राय पारों की, माधुरी दीक्षित चंद्रमुखी की भूमिका में नजर आए थे। फिल्म देवदास को पूरा सेट करीब 20 करोड़ रूपए में तैयार हुआ था। और सबसे ज्यादा खर्च माधुरी दीक्षित यानि चंद्रमुखी के कोठे के सेट को तैयार करने में हुआ था। इस फिल्म के आलीशान सेट को तैयार करने में करीब 9 महीने से भी ज्यादा का समय लगा था।

Advertisement

इस फिल्म में सभी अहम फीमेल लीड ने करीब 600 साड़ियों को पहना था। गाने की शूटिंग के वक्त माधुरी और ऐश्वर्या ने जो लहंगा पहना था उसकी कीमत करीब 15 लाख रूपए थी । और ऐश्वर्या यानि पारो के एक कमरे को सजाने में करीब तीन लाख रूपए से ज्यादा का खर्चा आया था।

फिल्म देवदास में ऐश्वर्या राय को पारो के रूप में आने के लिए कम से कम 3 घंटे तक मेकअप करना पड़ता था। और करीब 8 से 9 मीटर की हैवी साड़ी पहननी पड़ती थी। इस फिल्म के सभी कलाकारों ने अपनी अदाकरी से फिल्म में जान डाल दी थी । इसलिए ये फिल्म उस वक्त की सुपरहिट फिल्म साबित हुई।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Back to top button