3 अक्टूबर को अयोध्या में ‘आदिपुरूष’ का टीज़र होगा लॉन्च

प्रभास, सैफ अली खान और कृति सेनन की फिल्म ‘आदिपुरूष’ एक मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है। ऐसे कयास लगाए जा रहे है कि आखिरकार आदिपुरूष को अक्टूबर 2022 के पहले सप्ताह में इसका पहला टीज़र मिल जाएगा। भगवान राम की भूमिका में प्रभास की एक झलक पाने के लिए दर्शक बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे है। अब केवल प्रत्याशा बढ़ गई है,क्योकिं पहला टीज़र प्रभु राम की नगरी अयोध्या में 3 अक्टूबर को अस्थाई रूप से अनावरण किया जाएगा। अगर मीडिया रिपोर्टों की माने तो फिल्म का टीज़र लॉन्च करने के लिए खास तैयारियां हो रही है ऐसे में आदिपुरूष का इंतजार करने वाले फैंस के लिए यह एक खुशखबरी है।
भव्य ऑन-ग्राउंड कार्यक्रम में आदिपुरुष टीज़र करेंगे लॉन्च
एक रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ‘आदिपुरूष’ के निर्माता नवरात्रि के उत्सव के मौके पर भगवान राम की जन्मभूमि अयोध्या में एक भव्य ऑन-ग्राउंड कार्यक्रम में टीज़र को लॉन्च करने की योजना बना रहे है। साथ ही फर्स्ट लुक और टीज़र आगामी मैग्रम ओपस फिल्म के लिए तीन महीनों तक चलने वाले प्रचार के अभियान की शुरूआत करेंगे। रिहाई के बाद प्रभास भी 5 अक्टूबर को नई दिल्ली में लव कुश रामलीला में दशहरा समारोह में हिस्सा लेने के लिए तैयार हैं।
#Prabhas, #KritiSanon, #OmRaut to launch #Adipurush teaser on October 3 at a grand on-ground event in Ayodhyahttps://t.co/kT4ehDQcxI
Advertisement— BollyHungama (@Bollyhungama) September 14, 2022
रामलीला में रावण दहन करेंगे प्रभास
लव कुश रामलीला समिति के मुख्य अर्जुन कुमार ने एएनआई से बात की और कहा, क्योंकि प्रभास पहले से ही आने वाली फिल्म आदिपुरूष में भगवान राम की भूमिका निभा रहे है। इसलिए इस दशहरे के मौके पर रावण की बुराई को आग लगाने के लिए उनसे बेहतर और कौन हो सकता है। आगे बताते हुए अर्जुन कुमार ने कहा, पुतले 100 फीट लंबे होंगे, और हमेशा की तरह इस बार भी तीन पुतले है, एक रावण, कुंभकरण और मेघनाद। और प्रभास को उनमें से प्रत्येक को जलाने के लिए हवा में अपना तीर चलाएंगे।
This time there will be many attractions in Lavkush Ramlila to be held at Red Fort Ground. Actors of Bollywood & Tollywood will stage in Leela, on the day of Dussehra, 'Baahubali' fame superstar .#Prabhas will come to burn the effigy of Ravana. #Adipurush pic.twitter.com/Es7ZjO5CQK
— Pakistan Prabhas Fanclub (@Pak_PrabhasFC) September 13, 2022
रामायण पर आधारित है फिल्म
आदिपुरूष फिल्म की हिंदू महाकाव्य रामायण पर आधारित है। टी-सीरीज फिल्म्स और रेट्रोफाइल्स द्वारा निर्मित इस फिल्म में प्रभास भगवान राम की भूमिका निभाएंगे।तो वही कृति सेनन (Kriti Sanon) जानकी यानि सीता की भूमिका अदा करेंगी। इसमें सैफ अली खान लंकेश के रूप में और सनी सिंह (Sunny Singh) लक्ष्मण के रूप में है।
2023 में फिल्म होगी रिलीज
आदिपुरूष फिल्म पहले 11 अगस्त 2022 को रिलीज होने वाली थी। लेकिन अब फिल्म को 12 जनवरी 2023 में सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। साथ ही फिल्म हिंदी,तमिल,तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में भी रिलीज होगी। बता दे कि यह बिग बजट फिल्मों में से एक है।