आमिर खान Rolls-Royce Ghost समेत इन 8 महंगी कारों के मालिक हैं

आमिर खान बॉलीवुड का एक बड़ा नाम है फिल्म इंडस्ट्री में उनको मिस्टर परफेक्शनिस्ट भी कहते है। वह ना केवल एक सुपरस्टार है बल्कि बेहतरीन अभिनेता भी है। आमिर खान की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई भी करती है और इसी वजह से वह सबसे ज्यादा फीस लेने वाले अभिनेताओं में से एक है। अब ज्यादा पैसा है तो फिर लाइफ भी तो लग्जीरियस होनी ही है। खैर आमिर की लाइफ तो सुपर लग्ज़ीरियस है और यह बात आप उनकी महंगी कारों का कलेक्शन देखकर ही समझ जाएंगे। जी हां आमिर के पास महंगी कारें है। तो आइए आज हम आपको उनके बारे में बताते है।
1- Rolls-Royce Ghost
बॉलीवुड के सभी स्टार्सों के बीच Rolls-Royce Ghost काफी ज्यादा फेमस है और आमिर खान भी इसी का इस्तेमाल करते हैं। इस शानदार कार की कीमत लगभग 5.25 करोड़ रूपए से लेकर 6.83 करोड़ रूपए तक है।
2- Mercedes Benz S-600
मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान के गैरेज में पाई जाने वाली सबसे महंगी कारों में से एक Mercedes Benz S-600 है। और इस कार की क़ीमत 10.50 करोड़ रुपये है।
3- Range Rover Vogue
सुपरस्टार आमिर खान के कलेक्शन में Range Rover Vogue भी शामिल है और इस कार की कीमत करीब 2.26 करोड़ रूपए है।
4- Bentley Continental Flying Spur
Bentley Continental Flying Spur यह शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), अक्षय कुमार (Akshay Kumar) समेत कई बड़े- बड़े स्टार्स की पसंदीदा कार है। आमिर खान भी इसे ड्राइव करते हैं। इसके साथ ही उन्होंने इस कार के लिए स्पेशल नंबर प्लेट ‘0007’ भी ली थी, जिसके बाद से कार की क़ीमत क़रीब 3.21 से 3.41 करोड़ रुपये हो गई है
5- BMW 6-series
आमिर खान की मंहगी कारों के कलेक्शन में BMW 6-series भी शामिल है।उनकी इस कार की कीमत करीब 65 लाख रूपए है।
6- Toyota Innova
कुछ साल पहले आमिर खान ने इनोवा का ब्रांड एंबेसडर बनने के लिए टोयोटा के साथ एक डील साइन की थी। उस समय आमिर को जगह-जगह इसी कार से घूमते हुए देखा गया था। इस कार की कीमत लगभग 17.86 से 23.83 लाख रुपये है।
7- Toyota Vellfire and Fortuner
टोयोटा के साथ ही आमिर खान को Vellfire और Fortuner में भी घूमते हुए देखा गया हैं। Vellfire की कीमत करीब 92.53 लाख रुपये है तो वहीं Fortuner की कीमत लगभग 32.39 से 49.57 लाख रुपये है।
8- Mahindra XUV500
आमिर के इतने बड़े गेराज में वाहनों की लंबी लिस्ट में Mahindra XUV500 का नाम भी शामिल है। हालांकि Mahindra अब इस कार को नहीं बनाती। लेकिन लॉन्च के वक्त इस कार क़ीमत क़रीब 15.56 लाख से 20.07 लाख रुपये थी।