EntertainmentNews

बैक-टू-बैक दो फिल्मों की विफलताओं के बाद आयुष्मान खुराना ने घटाई अपनी फीस  

यह बात तो जगजाहिर है कि कोविड-19 का असर सबसे ज्यादा बॉलीवुड के बॉक्स ऑफिस पर पड़ा है। कई हिंदी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष कर चुकी है।इन फिल्मों के हाथ वैसी सफलता नहीं लगी जैसी कि पहले मिला करती थी। इसी बीच सुनने में यह आ रहा है कि आयुष्मान खुराना ने अपनी फीस में कटौती कर दी है।

Advertisement

आयुष्मान खुराना महामारी से पहले के दौर में एक रोल पर थे। उनकी फिल्में सभी हितधारकों के लिए एक साभदायक उद्यग साबित हुई थी। हालांकि इस महामारी ने हर अभिनेता के लिए ज्वार बदल दिया। जबकि पहले फिल्मों की सफलता ने आयुष्मान खुराना ने अपनी फीस बढ़ाकर 25 करोड़ रूपए कर दी थी। लेकिन बैक-टू बैक दो विफलताओं ने अब फिर से उनकी फीस को फिर से महामारी से पहले के लेवल पर ला दिया है।

आयुष्मान खुराना ने अपनी फीस घटाकर की 15 करोड़

बता दे ,कि आयुष्मान खुराना के अभिनय फीस की राशि 25 करोड़ रूपए हो गई थी। लेकिन अब फिल्म अनेक और चंडीगढ़ करे आशिकी के बॉक्स ऑफिस पर विफल होने के बाद उन्होंने अपनी फीस में 10 हजार रूपए की कटौती करते हुए अब फीस 15 करोड़ रूपए कर दी है। उनकी आगामी फिल्मों के निर्माताओं ने मुश्किल हालातों में उनका समर्थन करने का अनुरोध किया है और वह अपनी इच्छा से फिल्मों के बड़े अच्छे के लिए रजामंद भी हुए है। बॉलीवुड हंगामा के अभिनेता के एक करीबी सूत्र ने खुलासा किया है कि उनकी फीस अब 15 करोड़ रूपए हो गई है।

Advertisement

Advertisement

वर्तमान में उनके पास कई निर्माताओं के प्रस्ताव है। हालांकि वे यह देखने के लिए इंतजार कर रहे है कि अपनी अगली फिल्म पर फैसला लेने से पहले फिल्म डॉक्टर जी टिकट खिड़की पर कैसा प्रदर्शन करती है। साल के आखिर में वह ड्रीम गर्ल 2 के साथ बिजी है। इसके अलावा दो फिल्मों के रिलीज होने के बाद ही वह अपने अगले प्रोजेक्ट पर कोई निर्णय लेंगे। वास्तव में, वह बहुत ही आशान्वित है कि आगे रिलीज होने वाली फिल्में उन्हें फिर से दौड़ में शामिल कर देगी।

आयुष्मान ही नहीं बल्कि अक्षय, जॉन अब्राहम और शाहिद ने भी घटाई फीस

आपको बता दे कि आयुष्मान खुराना ही पहल ऐसे अभिनेता नहीं है जिन्होंने कि अपनी फीस में कटौती की है। इनके अलावा अक्षय कुमार (Akshay Kumar), जो अपनी एक फिल्म के लिए 144 करोड़ रूपए लेते थे उन्होंने भी अपनी फीस को घटाकर आधी यानि 72 करोड़ रूपए कर दिया है। और केवल अक्षय ही नहीं बल्कि जॉन अब्राहम (John Abraham), शाहिद कपूर और राजकुमार राव ने भी अपनी फीस में कटौती कर आधी कर दी है। वास्तव में, बॉलीवुड उद्योग पुनर्निर्माण के चरण में है।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Back to top button