Feature

बिग बी से लेकर रणबीर कपूर तक करोड़ों के बड़े विज्ञापन ठुकरा चूके यह पांच बॉलीवुड एक्टर

किसी भी ब्रांड के प्रोमोशन के लिए बड़ी -बड़ी कंपनियां बॉलीवुड सेलिब्रिटी का रुख अपनाती है। यही वजह हैं कि फिल्मी सितारे अधिक से अधिक विज्ञापनों में दिखाई देते हैं लेकिन हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे कई एक्टर हैं, जिन्होंने कई कारणों से करोड़ों रुपए के विज्ञापनों के ऑफर ठुकरा चुके हैं। आज इस आर्टिकल में हम ऐसे ही पांच फिल्मी सितारों के बारे में जानेगे।

अमिताभ बच्चन

साल 2014 में आईआईएम अहमदाबाद में एक कार्यक्रम में बिग बी के नाम से मशहूर अमिताभ बच्चन ने पेप्सी के विज्ञापन को नहीं करने की बात सबके सामने रखी थी। बिग बी ने यह फ़ैसला तब लिया जब उस कार्यक्रम में उप्सथित एक स्कूली बच्चे ने पूछा कि वह ऐसी ड्रिंक को प्रोमोट क्यों करते हैं, जिसे उनके शिक्षक पीने से मना करते हैं।

रणबीर कपूर

साल 2017 में बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर के 9 करोड़ रूपए के ब्रांड प्रोमोशन के ऑफर को ठुकाराया था। दरअसल, वह ऑफर एक फेयरनेस विज्ञापन के लिए था जिसे रणबीर ने प्रोमोट करने से मना कर दिया था।

सुशांत सिंह राजपूत

मीडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने साल 2018 में 15 करोड़ रुपये के एक ब्रांड एंडोर्समेंट को करने से इंकार कर दिया था। उन्होंने कहा कि “वह ऐसे उत्पादों को प्रोमोट करने में विश्वास नहीं रखते हैं। एक शनादार ऑफर होने के बावजूद, सुशांत ने इसे तुरंत ठुकरा दिया था। उन्हें लगता था कि जिस तरह के एंडोर्समेंट के लिए वह अपना चेहरा उधार देते हैं, उसके लिए वह जिम्मेदार भी होते हैं।

इमरान हाशमी

साल 2013 में अभिनेता इमरान हाशमी ने एक शराब ब्रांड के विज्ञापन को करने से मना कर दिया था। उनका मानना था कि वह अपने प्रशंसकों को गलत संदेश नहीं देना चाहते थे।

अनुष्का शर्मा

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा कभी किसी फेयरनेस प्रोडक्ट का विज्ञापन नहीं करती हैं। साल 2015 में आयोजित हुए एक कार्यक्रम में उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, “मैं ऐसे प्रोडक्ट का समर्थन नहीं करूंगी जो नस्लवादी और सामाजिक असमानताओं को बढ़ावा देता है। मैं ऐसे प्रोडक्ट का समर्थन नहीं करना चाहती जो किसी खास त्वचा का प्रचार करते हैं।

Advertisement

Advertisement

Related Articles

Back to top button