बॉलीवुड की ऐसी 7 फिल्में, जिनमें करवा चौथ के बेहद खूबसूरत सीन दिखाए गए हैं

जब भी भारतीय त्यौहारों की खूबसूरती को कैप्चर करने की बात आती है, तो उसमें बॉलीवुड फिल्मों का मुकाबला कोई भी नहीं कर सकता है। बॉलीवुड गाने, डांस, हाई एनर्जी, चार्म, और प्यार से दर्शकों को हैरान करने का एक भी मौका नहीं छोड़ता है। इसी तरह हिंदू त्यौहारों में से एक करवा चौथ भी है और हिंदी फिल्मों में समय-समय पर इसका चित्रण बेहद खूबसूरती के साथ किया गया है। इस दिन शादीशुदा महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र और स्वास्थ्य के लिए व्रत करती है।
ऐसे में बॉलीवुड भला पीछे कैसे रह सकता है। ऐसी कई फिल्में है। जिनमें करवाचौथ के त्यौहार और उसके महत्व को दिखाया गया है। फिल्मों में मेहंदी, सर्गी, छलनी के माध्यम से चांद को देखने से लेकर व्रत खोलने तक बॉलीवुड फिल्मों में त्यौहार को बहुत ही सुंदर और रोमांटिक तरीके से पेश किया जाता है।तो आइए आपको बॉलीवुड की ऐसी सात फिल्मों के बारे में बताते है, जिनमें करवा चौथ के बेहद खूबसूरत सीन दिखाए गए है।
1- बीवी नंबर 1
1999 में रिलीज हुई फिल्म बीवी नंबर 1 को दर्शकों से बेहद प्यार मिला था। इस फिल्म में डायरेक्टर ने कहानी को एक ट्विस्ट देते हुए करवा चौथ की रस्म को दिखाया था। फिल्म के इस सीन में सलमान खान (Salman Khan) अपनी दोनों पत्नियों से डील करते है और उनके लिए करवा चौथ का व्रत रखती है। यह सीन कहानी में एक दिलचस्प ट्विस्ट लेकर आया था।
2- कभी खुशी कभी गम
फिल्म कभी खुशी कभी गम साल 2001 में रिलीज हुई थी। यह फिल्म करण जौहर की आइकॉनिक फिल्मों में से एक थी। बॉलीवुड की बेबो करीना कपूर ‘पू‘ के कैरेक्टर यशवर्धन रायचंद की परंपरा और अंजलि के चुलबुलेपन के अलावा इस फिल्म के गाने बोले चूड़ियां में करवा चौथ का जोरो-शोरों के साथ सेलिब्रेशन होते हुए दिखाया गया है।
3- दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे
दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे फिल्म साल 1995 में रिलीज हुई थी। आप अब यह सोच रहे होंगे, कि इस फिल्म में दिखाए गए करवा चौथ के सीन में ऐसा क्या खास दिखाया गया है ? और वो स्पेशल चीज़ सिमरन का राज के लिए प्यार था। सिमरन ने राज के लिए करवा चौथ का व्रत रखा था। फिर बाद में उसने राज के सामने बेहोश होने का नाटक किया, ताकि वो उसके हाथ से पानी पीकर अपने व्रत को खोल सके।
4- बागबान
फिल्म बागवान साल 2003 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में प्यार, रिलेशनशिप, सच्चाई, फैमिली और बॉन्डिंग का मजबूत मैसेज दिखाया है। इन सारी भावनाओं के अलावा इसमें एक दिल तोड़ देने वाला करवा चौथ का सीन भी था, जोकि मैं यहां तू वहां गाने के साथ और भी इमोशनल हो गया था। जहां फिल्म में अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी (Hema Malini) एक कॉल पर अपना करवा चौथ का व्रत तोड़ते है।
5- हम दिल दे चुके सनम
ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai Bachchan) और सलमान खान की बहुचर्चित फिल्म हम दिल दे चुके सनम में सबको दोनों की जोड़ी बेहद ही पसंद आई थी। फिल्म में करवाचौथ का गाना चांद छुपा बादल में काफी ज्यादा लोकप्रिय हुआ था। इस फिल्म में एक पूरा गाना करवा चौथ पर फिल्माया गया था। हालांकि ये गाना एक ड्रीम सीक्वेंस है। यह कैरेक्टर नंदिनी के बारे में है, जो अपने प्यार समीर के लिए शादीशुदा ना होकर भी व्रत रखती है। हालांकि फिल्म की रियलिटी में ऐश्वर्या का कैरेक्टर बिना इच्छा के वनराज के लिए व्रत रख रहा है। जिससे वह प्यार नहीं करती है।
6- इश्क़ विश्क़
साल 2003 में रिलीज हुई फिल्म इश्क-विश्क में अविवाहित अमृता राव (Amrita Rao) करवा चौथ का व्रत रखते हुए शाहिद कपूर के लिए अपने प्यार को जताती है। वह व्रत रखती है और उनके घर में शाहिद चोरी छिपे घुसते है ताकि वह अपना व्रत तोड़ सकते है।
7- यस बॉस
फ़िल्म ‘यस बॉस‘ 1997 में रिलीज हुई थी। शाहरुख खान और जूही चावला ने इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई थी। इसमें करवा चौथ का सीन वह मोमेंट होता है, जब दोनों को एक-दूसरे के लिए प्यार का अनुभव होता है। यह सीन यहां एक छोटी सी लड़ाई से शुरू होता है और वहीं इसकी एंडिंग एक स्वीट नोट पर होती है।