EntertainmentFeature

दिल्ली की सर्दी को बेहद खूबसूरती से शूट करती बॉलीवुड की 7 फिल्में

सर्दी के मौसम का आगाज हो चुका है। तो वहीं धीरे-धीरे सर्द हवाएं भारत की राजधानी दिल्ली में अपने शबाब पर आ रही है। ऐसे में कई ऐसी बॉलीवुड फिल्में है, जिसमें दिल्ली की सर्दी को बेहद ही खूबसूरती के साथ दिखाया गया है। क्योंकि किसी भी बॉलीवुड फिल्म को बनाते समय हर फिल्म निर्देशक की यही चाहत होती है। फिल्म ऐसी बने जो बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दे। जिसके लिए फिल्म की शूटिंग पर बहुत ध्यान दिया जाता है।

Advertisement

इसीलिए फिल्म में ऐसे दृश्य शूट किए जाते है जो दर्शकों की यादों में बस जाए। खासतौर पर पूरा शहर जब कोहरे से ढका होता है और यहां की गलियां मुंह में पानी लाने वाले व्यंजनों के स्टॉल से भरी होती है। तो ऐसे में इस शहर की सर्दी से भला किसी को कैसे प्यार नहीं होगा। इसी खूबसूरती के नजारे को दिखाने के लिए कई डायरेक्टरों ने सर्दियों को शूट किया और फिल्म फिल्म की शूटिंग दिल वालों के शहर दिल्ली में की है।

तो आइए आपको ऐसी बॉलीवुड की सात फिल्मों के बारे में बताते है, जो दिल्ली की सर्दी को खूबसूरती से शूट करती है।

1- रॉकस्टार

इम्तियाज़ अली के निर्देशन में बनी फिल्म रॉकस्टार 2011 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में हौज खास किले में शराब पीने से लेकर दिल्ली यूनिवर्सिटी और निजामुद्दीन दरगाह तक के खूबसूरत दृश्य शूट किए गए है। हालांकि इस फिल्म में कई अन्य स्थानों को भी शूट किया गया है। लेकिन कश्मीर और दिल्ली देश के ठंडे मौसम को दो अलग-अलग मूड में दर्शाते है।

Advertisement

2- फ़ना

2006 में रिलीज हुई इस रोमांटिक थ्रिलर फिल्म में शायरी, रोमांस और स्टाइलिश मफलर सर्दी के मौसम की खूबसूरती में चार-चांद लगाने का काम कर रहे थे। यहां तक कि जो कोई रोमांस का इतना बड़ा फैन नहीं भी होगा, वह भी इस फिल्म को देखकर दिल्ली के प्यार में पड़ जाएगा। आमिर खान और काजोल के बीच का रोमांस दिल्ली की सर्द लोकेशंस पर ही शूट किया गया था।

3- कुर्बान

2009 की एक्शन थ्रिलर इस फिल्म में डायरेक्टर रेंसिल डी सिल्वा ने जामा मस्जिद और हुमायुं के किले का पैनारोमिक व्यू की शूटिंग की थी। इसमें गाना शुक्रान अल्लाह की शूटिंग की गई है, इतना ही नहीं बल्कि दिल्ली की सर्दियों के अन्य अभिन्न पहलू जैसे बॉन फायर बॉन्डिंग और कुतुब मीनार में घूमने वाले लव बर्ड्स भी नजर आए है।

4- विकी डोनर

आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana ) की फिल्म विकी डोनर को रिलीज हुए करीब दस साल हो चुके है। यह फिल्म 2012 में रिलीज हुई थी। इसमें भारत के दो अलग-अलग कल्चर पंजाबी और बंगाली के बारे में दिखाया गया है। जैसा कि हम जानते है कि दिल्ली में कुछ जगहों पर पंजाबी रहते है लेकिन आप अगर दिल्ली को थोड़ा और करीब से जानते है तो आपको यह जरूर पता होगा कि सीआर पार्क बंगालियों के लिए जाना जाता है। जिस प्रकार इस फिल्म ने दिल्ली की सर्दियों में इन दोनों ही कल्चरों का सार शूट किया है वह बहुत ही बेहतरीन है। मॉल कल्चर से लेकर दुर्गा पूजा के सेलिब्रेशन तक यह राजधानी दिल्ली की कई शख्सियतों को शूट करता है।

Advertisement

5- क्वीन

निर्देशक विकास बहल की फिल्म क्वीन की पूरी फिल्म की शूटिंग पेरिस में हुई थी, लेकिन जिस प्रकार उन्होंने दिल्ली में कंगना रनौत की लाइफ को शूट किया है वह शब्दों से परे है। इसमें एक टिपिकल मिडिल क्लास लड़की की कहानी को दिखाया गया है, जो एक बच्चे के जैसे मासूम है। वह चाहती है कि उसका मंगेतर उसके पास वापस लौट आए। इसमें हाथ से बुना हुआ स्वेटर दिल्ली की सर्दियों का आकर्षण केंद्र है, जिसे आप चाहकर भी नजरअंदाज नहीं कर सकते है ।

6- रंग दे बसंती 

राकेश ओमप्रकाश मेहरा के निर्देशन में बनी फिल्म रंग दे बसंती 2006 में रिलीज हुई थी। इस पूरी फिल्म की शूटिंग दिल्ली में ही की गई थी। फिल्म में वह दृश्य बेहद ही खूबसूरत है जिसमें सभी इंडिया गेट को देखकर सैल्यूट करते है। इस दृश्य को देखकर हर देशवासी के मन में देशभक्ति की भावना जागृत हो जाती है।

7- दिल्ली 6

निर्देशक राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म दिल्ली 6 (Delhi-6) के बारे में मैं जब भी सोचती हूं, मेरे दिमाग सबसे पहली चीज आती है वह है मंकी मैन। इस अफवाह ने दिल्ली में जो आतंक उत्पन्न किया था, वह अविश्वसनीय था। दिल्ली में रहने वालों के लिए यह फिल्म एक पुरानी यादों की यात्रा के जैसी थी, जहां हम वक्त पर वापस जाकर उन घटनाओं को याद कर सकते थे। जो हम सभी ने उस चरण के दौरान देखी थी। इस फिल्म में मुख्य रूप से पुरानी दिल्ली के दृश्य शूट किए गए है।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Back to top button