EntertainmentFeature

बॉलीवुड की 6 अपकमिंग फिल्में, जो दोस्ती को सेलिब्रेट करती दिखेंगी।

बदलते वक्त के साथ-साथ बॉलीवुड की स्टोरीलाइन में भी काफी परिवर्तन आए है। फिल्म निर्माता ऐसी फिल्में बनाने पर जोर दे रहे है जिसके जरिए आज की पीढ़ी और पुरानी पीढ़ी दोनों हीर रिलेट हो सके। इसके साथ ही वह दोस्ती का कॉन्सेप्ट भी धीरे-धीरे एक्सप्लोर कर रहे है। जो आज की पीढ़ी के लिए महत्वपूर्ण हिस्सा है। बात अगर दोस्ती की करें तो वक्त के साथ आज दोस्ती के मायने भी बदल रहे है। तो आइए आपको कुछ ऐसी अपकमिंग फिल्मों के बारे में बताते है, जो दोस्ती पर आधारित है।

Advertisement

1- द आर्चीज़

द आर्चीज फिल्म ने रिलीज होने से पहले ही अपने टीज़र के जरिए काफी ज्यादा बज बना दिया है। फिल्म  में कई स्टार किड्स है, जो इसी फिल्म के माध्यम से बॉलीवुड में कदम रखने वाले है, जिनमें अगस्त्य नंदा, सुहाना ख़ान और ख़ुशी कपूर जैसे कलाकारों के नाम शामिल है। जो फिल्म में मुख्य भूमिका निभाएंगे। यह फिल्म आर्चीज़ कॉमिक्स के भारतीय रूपांतरण को एक रेट्रो फ़ील लुक देती है, जोकि 60 के दशक में सेट किया गया है।

2- यारियां 2

 दिव्या खोसला कुमार (Divya Khosla Kumar) की फ़िल्म यारियां 2 साल 2014 में रिलीज हुई फ़िल्म यारियां की रीमेक है। इस फिल्म की कहानी चचेरे भाई-बहन की दोस्ती को एक्सप्लोर करती है। जिसमें एक परिवार की कहानी दिखाई जाएगी। जो एक दोस्ती के एक धागे से बंधी हुई है। इस फिल्म में पर्ल वी पुरी और प्रिया प्रकाश वारियर मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे।

Advertisement

3- फुकरे

फुकरे फिल्म के दो पार्ट रिलीज हो चुके है और जल्द ही अब इसका तीसरा भाग भी आने वाला है। यह एक कॉमेडी फिल्म है जो आपको पेट पकड़ कर हंसने के लिए मजबूर कर देगी। फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने वाले चूचा और जुगाड़ू जल्दी से पैसा कमाने के तरीकों की खोज को जारी रखते है। इस फिल्म के तीसरे भाग यानि फुकरे थ्री की शूटिंग शुरू हो चुकी है। साथ ही इसमें ऑडियंस अली फ़ज़ल और ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) को एक साथ स्क्रीन पर देखेगी.

4- खो गए हम कहां

इस फिल्म का टाइटल खो गए हम कहा, फिल्म बार बार देखों के एक गाने से लिया गया है। फिल्म की कहानी जवान तीन एडल्ट्स की दोस्ती को एक्सप्लोर करती है। साथ ही फिल्म के टीजर की ओपनिंग इसकी ओर इशारा करती है। कि यह फिल्म दोस्ती के किस हिस्से को एक्सप्लोर करने वाली है। फिल्म के टीज़र की शुरुआत में ही लिखा होता है कि अपने दोस्त को ढूंढें और फिर आपको फॉलोअर्स की आवश्यकता नहीं पड़ेगी.’ फ़िल्म में अनन्या पांडे (Ananya Panday ), आदर्श गौरव और सिद्धांत चतुर्वेदी मुख्य में दिखाई देंगे।

5- हेरा फ़ेरी 3

फ़िल्म ‘हेरा फ़ेरी‘ का तीसरा पार्ट हेरा फ़ेरी 3 जल्द ही आने वाला है। हेरा फेरी 3 फ़िल्म की कहानी वहीं से शुरू होगी। जहां से इसका अंत हुआ था। फिल्म में एक बार फिर से तीन दोस्तों की इस आइकॉनिक तिगड़ी को दिखाया जाएगा और उनकी मित्रता को भी दर्शाया जाएगा।

Advertisement

6- डबल XL

बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरैशी एक सोशल कॉमेडी फिल्म के माध्यम से बॉडी शेमिंग के मुद्दे को उठाती हुई नजर आएंगी। यह फिल्म दो प्लस साइज की महिलाओं के बीच के पहलुओं को एक्सप्लोर करती हुई नजर आएगी। दोनों के बीच फिल्म में  गहरी दोस्ती है वो हर दिन जो इश्यूज़ फ़ेस करती हैं, उस पर आधारित होगी. इन दोनों के बीच एक चीज बेहद ही कॉमन है, वो है बॉडी शेमिंग, जो दोनों को कनेक्ट करती है।

Advertisement

Related Articles

Back to top button