EntertainmentFeature

विलेन की भूमिका में लाइमलाइट लूटने वाले बॉलीवुड के 6 रोमांटिक हीरो

बॉलीवुड में ऐसे अभिनेता है, जिन्हें ज्यादातर हमने फिल्मों में हीरो की भूमिका निभाते हुए देखा है। अगर बात बॉलीवुड की रोमॉटिक फिल्मों की हो, तो इन्होंने हमें बिगाड़ने का काम खूब किया है। इन फिल्मों ने हमारे दिलों में प्यार को लेकर एक ऐसा स्टीरियोटाइप तैयार किया है, जो कि रियल लाइफ से कोसों दूरी पर है। इनमें स्टोरी लाइन के अलावा ज्यादातर क्रेडिट उन रोमांटिक फिल्मों में अभिनय करने वाले अभिनेताओं को जाता है। लेकिन जब बारी आती है उन्हीं रोमांटिक किरदारों को निभाने वाले अभिनेताओं के विलेन की भूमिका अदा करने की. तो उन्होंने उसमें भी जबरदस्त अभिनय के जरिए फैंस को हैरान कर दिया है। तो आइए आपको बड़े पर्दे पर अधिकतर रोमांटिक किरदार निभाने वाले उन हीरो के बारे में बताते है, जिन्होंने विलेन के किरदार को भी बेहतरीन तरीके से निभाया है।

Advertisement

1- रणवीर सिंह

फिल्म ‘लेडीज़ वर्सेज़ रिक्की बहल‘ में रणवीर सिंह  कई अभिनेत्रियों के साथ इश्क़ लड़ाते हुए दिखाई दिए थे। तो वहीं उसके विपरीत फिल्म ‘पद्मावत‘ में खलनायक ‘अलाउद्दीन खिलजी’ की भूमिका निभाकर उन्होंने दर्शकों को हैरान कर दिया था। रणवीर का अलाउद्दीन खिलजी की खलनायकी भूमिका को प्रभावी तरीके से निभाने को लेकर कहना है कि वे इस भूमिका को निभाने से पहले काफी ज्यादा डरे हुए थे। लेकिन इसके आगे उन्होंने कहा, कि, मैं हमेशा ऐसी भूमिका की तलाश में ही रहता हूं जो कि लोगों को चुनौतीपूर्ण लगती है।

2- शाहरुख खान

बॉलीवुड के ‘किंग ऑफ़ रोमांस’ कहे जाने वाले शाहरुख खान को लोग बेहद पंसद करते है और खूब प्यार देते है। उन्होंने एक नहीं बल्कि कई फिल्मों में रोमांटिक किरदार निभाए है। लेकिन बाज़ीगर, डर और अनजाम जैसी कुछ फिल्मों में उन्होंने विलेन की भूमिका भी निभाई थी। जिसे देखकर लोग उनसे नफरत करने लगे थे।

Advertisement

3- संजय दत्त

भारतीय अभिनेता और फिल्म निर्माता संजय दत्त (Sanjay Dutt) को उनके बेहतरीन काम के लिए ही जाना जाता है। उन्होंने कई रोमांटिक फिल्मों में भी काम किया है, लेकिन उन्होंने सबसे ज्यादा दर्शकों को खलनायक की भूमिका में प्रभावित किया। अग्निपथ, वास्तव और केजीएफ जैसी उनकी फिल्मों में निभाई गई निगेटिव भूमिका का कोई मुकाबला नहीं है।

4- रितेश देशमुख

रितेश देशमुख अक्सर अपनी सादगी के जरिए फैंस का दिल जीत लेते है। उन्होंने अपनी लविंग साइड कई फिल्मों में दिखाई है। लेकिन फिल्म  ‘एक विलेन’ (Ek Villain)  में उन्होंने विलेन की भूमिका निभाई थी। जिसमें उनके किरदार ने दर्शकों के दिल पर अपनी एक अलग ही छाप छोड़ी जिसे दर्शक आज भी नहीं भूल पाएं है और लोग उनसे नफरत करने को मजबूर हो गए।

5- सैफ अली खान

‘सलाम नमस्ते’ और ‘तारा रा रम पम‘ जैसी फिल्मों में अपनी भूमिका से चॉकलेट बॉय का टैग हासिल करने वाले सैफ अली खान  ‘ओमकारा’ (Omkara) से लेकर ‘आदिपुरुष’ जैसी फ़िल्मों में नकारात्मक भूमिका को निभाने में जरा भी नहीं घबराएं।  फिल्म ओमकारा में सैफ ने लंगड़ा त्यागी बनकर अपने फैंस का दिल जीता था और उनके शानदार अभिनय की फैंस के साथ क्रिटिक्स ने भी प्रशंसा की थी।

Advertisement

6- अक्षय कुमार 

अपने से कम उम्र की अभिनेत्रियों के साथ रोमांस करने के लिए मशहूर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) बहुत ही बेहतरीन कलाकार माने जाते है। साल 1991 में फिल्म सौगंध से उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा और फिर कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा। सबसे ज्यादा दिलचस्प बात यह है कि अक्षय हमेशा ही अपने किरदार को लेकर नए नए अनुभव करते रहते है और ये हर तरह की फिल्में करने के लिए पहचाने जाते है। फिर चाहे वह कॉमेडी हो या फिर कोई देशभक्ति पर आधारित फिल्में। इसके अलावा उन्होंने अजनबी, खाकी और फिल्म 2.0 में विलेन की भूमिका में नजर आए थे। 2001 में रिलीज हुई फिल्म अजनबी के लिए उन्हें बेस्ट विलेन फिल्म फेयर अवॉर्ड भी दिया गया था.

Advertisement

Related Articles

Back to top button