6 बॉलीवुड एक्टर्स जिन्होंने एक्टिंग करने से पहले भारतीय मिलिट्री में काम किया

बॉलीवुड में कई स्टार्स ऐसे हैं जो फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले अलग-अलग फ़ील्ड में नौकरी किया करते थे। लेकिन जब उन स्टार्स ने एक्टिंग की दुनिया की तरफ रुख किया तो वे अपनी एक अलग छाप छोड़ने में कामयाब रहे।।
आपने हिंदी सिनेमा में सेना से जुड़ी कई फ़िल्में जरूर देखी होंगी और उसमें देश की सेवा करते हुए बॉलीवुड एक्टर को भी। लेकिन, आज हम आपको उन सेलेब्स के बारे में बताने जा रहे है, जिन्होंने एक्टर बनने से पहले भारतीय सेना में खूब नाम कमाया।
इन बॉलीवुड सेलेब्स ने एक्टिंग से पहले इंडियन मिलिट्री में की सेवा
1. बिक्रमजीत कंवरपाल
एक्टर बिक्रमजीत को आप लोगों ने ‘पेज 3’, ‘डॉन’, ‘कॉर्पोरेट’, ‘रॉकेट सिंह’, ‘2 स्टेट्स’, ‘जब तक है जान’ जैसी कई फिल्मों में शानदार एक्टिंग करते देख चुके हैं।
लेकिन ये बात कम ही लोग जानते होंगे कि बिक्रमजीत कंवरपाल भारतीय सेना के रिटायर्ड मेजर हैं। बॉलीवुड में उन्होंने पेज 3 से डेब्यू किया था। बता दें, बिक्रमजीत की मई 2021 में कोरोना वायरस की वजह डेथ हो गयी थी।
2. अच्युत पोटदार ने इंडियन मिलिट्री में काम किया है
फिल्म 3 इडियट्स का वो सीन आपको भी याद होगा, जब एक्टर आमिर खान को क्लास से निकला जाता है और वापस आकर आमिर अपनी बातों से टीचर को चौंका देते हैं।
दरअसल, अच्युत को मशीन सिखाने वाले टीचर के रुप में आज भी याद किया जाता है। उन्होंने 3 इडियट्स के आलावा ‘लगे रहो मुन्ना भाई’, ‘दबंग 2’ और ‘परिणीता’ जैसी फिल्मों में काम किया है। आपको बता दें, एक्टर 1967 में भारतीय सेना से एक कप्तान के रूप में रिटायर हुए।
3. आनंद बख्शी
हिंदी सिनेमा के गीतकार आनंद बक्शी के गाने आज भी फैंस सुनना पसंद करते हैं। उनके गानें आज भी लोगों के ज़हन में जिंदा है। जब उन्होंने पहली बार फिल्म ‘आराधना’ में अपना संगीत दिया तो आर डी बर्मन ने उन्हें काम करने के और भी कई मौके दिए।
कहा जाता है कि फिल्मों में गीत लिखने और संगीत देने से पहले आनंद बख्शी गैर-कमीशन अधिकारी के रूप में भारतीय सेना में काम कर चुके हैं।
4. गुफ़ी पेंटल भी इंडियन मिलिट्री के लिए अपनी सेवाएं दे चुके हैं
‘महाभारत’ सीरियल के ‘सकुनी मामा’ को भला कौन भूल सकता है? गुंफ़ी पेंटल ने महाभारत के अलावा, सीआईडी और भारत का वीर पुत्र – महाराणा प्रताप जैसे लोकप्रय धारावाहिकों में भी काम किया।
इसके अलावा पेंटल सैकड़ों बॉलीवुड फ़िल्मों में नज़र आ चुके हैं। लेकिन ये बात कम ही लोग ये जानते होंगे कि एक्टर बनने से पहले गुफ़ी बतौर कैप्टन इंडियन मिलिट्री में अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
5. मोहम्मद अली शाह
एक्टर अली शाह ने एजेंट विनोद, हैदर और बजरंगी भाईजान में एक्टिंग की। एक्टर बनने से पहले, उन्हें जम्मू-कश्मीर में एलओसी पर तैनात किया गया था, फिर उत्तर पूर्व में एडीसी के रूप में, और अंत में एक मेजर के पद पर तैनात किया गया था, जबकि वे असम राइफल्स में मैनेजर के रूप में तैनात थे।
टीवी की दुनिया में भी इन्होंने बतौर कमेंटेटर काम किया। आपको बता दें, एक्टर नसीरुद्दीन शाह इनके चाचा हैं।
6. रुद्राशीष मजूमदार
एक्टर रुद्राशीष को बॉलीवुड में फिलहाल उतना फेम नहीं मिला है। रुद्राशीष सुशांत सिंह राजपूत की फ़िल्म ‘छिछोरे’ और ‘Mrs Undercover’ में भी काम कर चुके हैं और शाहिद कपूर के साथ ‘जर्सी’ फ़िल्म में भी नजर आ चुके हैं।
इसके अलावा वो कई टीवी कमर्शियल और म्यूज़िक वीडियोज़ भी कर चुके हैं। एक्टर बनने के पहले रुद्राशीष बतौर मेजर 7 सालों तक इंडियन मिलट्री में अपनी सेवाएं दे चुके हैं।