EntertainmentFeature

जानिए बॉलीवुड फिल्मों के इन 5 टाइटल्स को जब आम जिंदगी से रिलेट किया तो क्या रिजल्ट मिला

अक्सर बॉलीवुड फिल्में बड़े-बड़े स्टार्स, अच्छी कहानी, शानदार स्क्रीन प्ले और बेहतरीन डायलॉग्स के दम पर चलती है। लेकिन जब तक फिल्म का टाइटल मजेदार ना हो, तब तक डायरेक्टर और प्रोड्यूसर को खूब माथापच्ची करनी पड़ती है। यहां तक कि कई बार फिल्म की आधी शूटिंग भी हो जाती है लेकिन तब तक फिल्म का टाइटल सेलेक्ट नहीं हो पाता है। लेकिन जब बात टाइटल की हो ही रही है, तो कुछ शरारत करना तो बनता ही है। तो आइए हमने इन बॉलीवुड फिल्मों के टाइटल्स में एक ट्विस्ट देने की कोशिश की है।

Advertisement

1- जब मम्मी-पापा बिना पूछे शादी तय कर दे।

हमेशा ही माता-पिता अपने बच्चों की भलाई के बारे में ही सोचते है और इसके लिए आवश्यकता पड़ने पर बच्चों की डांट-फटकार भी खूब लगाते है। ऐसे ही बच्चों की शादी भी माता-पिता की एक जिम्मेदारी होती है। लेकिन जब मां-बाप बिना पूछे शादी तय कर दें तो क्या होता हैं। औलाद के दुश्मन फिल्म में यहीं दिखाया गया है। कि कैसे अपने पिता को चिढ़ाने के लिए बिना यह जाने कि उसका निर्णय पिता और पुत्र दोनों को एक निराश्रित भाग्य की तरफ ले जाएगा। जो उनके जीवन को हमेशा के लिए बदल देगा। यह फिल्म राजकुमार कोहली के द्वारा निर्देशित साल 1993 की बॉलीवुड फिल्म है। इस फिल्म में अरमान कोहली और आयशा झुल्का मुख्य भूमिका में दिखाई दिए है।

2- जब दोस्तों की दारू पार्टीहो और पीने के लिए केवल एक बियर मिले.

यह फिल्म एक से मेरा क्या होगा साल 2006 में रिलीज हुई फिल्म से है। जिसके निर्देशक टी एल वी प्रसाद और आशीष भाटिया है। आपने सुना ही होगा कि आफिस हो या फिर घर जब मिठाई बंट रही हो और उसमें से सभी को एक-एक पीस मिले। ऐसे समय में जो लोग मिठाई के शौकीन है अक्सर उनके मुंह से निकल जाता है, कि एक से मेरा क्या होगा।

Advertisement

3- जब मैकडॉनल्ड्स के काउंटर पर ऑर्डर करने की बारी आ जाए और मैं!

जब कभी आप मैकडॉनल्ड के काउंटर पर जाए और आपकी ऑर्डर करने की बारी आ जाए और मैंयह टाइटल फिल्म हिंदी मीडियम से रिलेट है फिल्म हिंदी मीडियम (Hindi Medium) एक बॉलीवुड कॉमेडी व्यंग्य ड्रामा है जिसके निर्देशक साकेत चौधरी है। इस फिल्म में इरफान खान, सबा कमर और दीपक डोबरियाल ने मुख्य भूमिका निभाई थी।

4- जब मम्मी-पापा गर्लफ्रेंड से शादी कराने से मना कर दे।

जब घरवाले कोई अच्छा रिश्ता लाएं और अरेंज मैरिज करने के लिए रजामंदी पूछें। तो ऐसे में पहले से रिलेशनशिप में रह रहे लोगों को परिवार के सामने अपने मन की बात रखने के लिए इस फिल्म का नाम लेने से बेहतर तरीका शायद ही कोई मिले। ‘हम दिल दे चुके सनम’। यह 1999 में रिलीज हुई एक प्रेम कहानी फिल्म है। जो संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी है। सलमान खान (Salman Khan), अजय देवगन और ऐश्वर्या राय मुख्य भूमिकाओं में है।

5- जब दोस्त के साथ दारु लेने गए हो और अकाउंट में बैलेंस ज़ीरो हो।

जब कभी दोस्त के साथ आप दारु लेने गए है और आपके अकाउंट में बैलेंस जीरो हो। तो यह फिल्म जरूर याद आएगी दो लड़के दोनों कड़के। बासु चटर्जी के निर्देशन में बनी ड्रामा फिल्म साल 1979 में रिलीज हुई थी। फिल्म का निर्माण और संगीत हेमंत कुमार ने दिया है। इस फिल्म में दो छोटे चोर एक घर को लूटने का निर्णय करते हैं जहां से अपहरणकर्ताओं ने एक बच्चे का अपहरण करने का निर्णय किया था, फिर इसका क्या नतीजा होता है।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Back to top button