EntertainmentFeature

5 फिल्में जिनको मना करके आज भी पछता रहे होंगे आमिर खान

अभिनेता आमिर खान (Aamir Khan) ने बॉलीवुड में अपना डेब्यू 1988 में आयी फिल्म कयामत से कयामत तक से किया था। तब से लेकर अब तक उन्हें अभिनय करते हुए 30 साल हो गए है। इस दौरान उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है।

Advertisement

वहीं कुछ ऐसे भी फिल्में रही है जिसमें उन्होंने काम करने से मना कर दिया है और उस फिल्म जब किसी किया तो वो बॉक्सऑफिस पर हिट रही। मिस्टर परफेक्शनिस्ट नाम से मशहूर आमिर खान को इन फिल्मों में काम ना करने का पछतावा होगा। तो आज हम आपको उन 5 फिल्मों के बारे में बताने जा रहे है जिसमें आमिर खान ने काम करने से मना कर दिया लेकिन बाद में उन्हें पछतावा हुआ होगा।

1. साजन

साजन फिल्म 1991 में बड़े परदे पर रिलीज हुई थी और ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। इस फिल्म में एक अहम किरदार निभाने के लिए आमिर खान से संपर्क किया गया था लेकिन उन्होंने इसमें काम करने से मना कर दिया था और इसी वजह से उनका ये किरदार बाद में संजय दत्त ने निभाया था।

Advertisement

साजन फिल्म में संजय दत्त के अलावा सलमान खान और माधुरी दीक्षित ने भी मुख्य भूमिका निभाई थी। इस फिल्म के डायरेक्टर की बात की जाए तो वो लॉरेंस डिसूजा है।

2. डर

1993 की हिट फिल्म डर में सनी देओल, जूही चावला और शाहरुख खान ने मुख्य भूमिका निभाई थी। इस फिल्म के डायरेक्टर की बात की जाये तो वो यश चोपड़ा है।

डर में किंग खान ने नेगेटिव किरदार निभाया था और उनके इस नए रूप को दर्शकों ने अपना भरपूर प्यार दिया था। इस फिल्म के बाद शाहरुख की लोकप्रियता में काफी इजाफा हुआ था। शाहरुख खान ने जो रोल निभाया था उसके लिए मेकर्स ने पहले आमिर खान को अप्रोच किया था लेकिन उन्होंने करने से मना कर दिया था।

Advertisement

3. हम आपके हैं कौन

1994 में बड़े परदे पर रिलीज हुई फिल्म हम आपके हैं कौन रिलीज हुई थी और बहुत बड़ी हिट हो गयी थी। इस फिल्म में माधुरी दिक्षित, सलमान खान, मोहनीश बहल और रेणुका शहाणे ने मुख्य भूमिका निभाई थी।

सलमान ने इस फिल्म में जो किरदार निभाया था उसके लिए मेकर्स ने आमिर से संपर्क किया था लेकिन उन्होंने इसमें काम करने से मना कर दिया था। आमिर को बाद में इस फिल्म को ना करने का पछतावा हुआ होगा।

4. दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे

दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे फिल्म में शाहरुख खान और काजोल ने मुख्य भूमिका निभाई थी। यह रोमांटिक ड्रामा फिल्म एसआरके के करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक है। लोग इस फिल्म को आज भी देखना पसंद करते है।

Advertisement

इस फिल्म के लेखक और डायरेक्टर की बात की जाए तो वो आदित्य चोपड़ा है। इस फिल्म के लिए भी सबसे पहले आमिर खान का चुनाव किया गया था लेकिन उन्होंने काम करने से मना कर दिया था।

5. बजरंगी भाईजान

सलमान खान स्टारर फिल्म बजरंगी भाईजान 2015 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर कमाई के झंडे गाड़ दिए थे। यह फिल्म सलमान खान के करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक है।

लांकि सलमान खान के रोल के लिए पहले मेकर्स ने आमिर खान से संपर्क किया गया था लेकिन उन्होंने काम करने से इंकार कर दिया था। बजरंगी भाईजान में सलमान के अलावा करीना कपूर खान, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और हर्षाली मल्होत्रा ने भी मुख्य भूमिका निभाई थी।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Back to top button