वो 5 तेलुगु फ़िल्में जिन्हें हिंदी में डब किये जाने पर जबरदस्त सफलता मिली

कई सालों पहले तक हिंदी भाषा के सिनेमा में केवल बॉलीवुड की पकड़ होती थी। इसका सबसे बड़ा कारण अन्य भाषाओँ की फिल्मों का हिंदी में डब न होना भी था। हालाँकि अब इसमें बदलाव आया है और साउथ इंडस्ट्री ने भी अब हिंदी दर्शकों को टारगेट करना शुरू कर दिया है। तेलुगु सिनेमा की पिछली कुछ फिल्मों ने हिंदी में जबरदस्त सफलता हासिल की है।
अपनी यूनिक कहानी और धमाकेदार एक्शन से तमिल फिल्मों को लेकर अब हिंदी दर्शकों में भी काफी उत्साह रहता है। पिछले कुछ सालों में रिलीज हुई कई तेलुगु फिल्मों को हिंदी डबिंग में रिलीज किये जाने के बाद जबरदस्त कामयाबी मिली है और कमाई के मामलों में कई बड़ी बॉलीवुड फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है।
इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 तेलुगु फिल्मों का जिक्र करने जा रहे हैं, जो हिंदी डबिंग के बाद सुपर हिट साबित हुई।
ये 5 तेलुगु फ़िल्में हिंदी डबिंग के बाद सुपर हिट साबित हुईं
1. बाहुबली: द बिगनिंग
2015 में रिलीज हुई बाहुबली: द बिगनिंग ने हर भाषा में जबरदस्त कामयाबी पाई। बॉलीवुड में तो इस मूवी ने कई बड़े रिकॉर्ड भी तोड़े। एसएस राजमौली के डायरेक्शन में बनी इस मूवी की वजह से तमिल सिनेमा को बॉलीवुड में जबरदस्त पकड़ हासिल हुई।
इस फिल्म की कहानी दो भाइयों को लेकर है। मुख्य भूमिका में प्रभास हैं। वहीं उनके अपोजिट अनुष्का शेट्टी ने अपना हुनर दिखाया है। इसके अलावा भी कई बड़े नाम इस फिल्म का हिस्सा थे। इस फिल्म के दोनों ही पार्ट हिंदी में जबरदस्त साबित हुए।
2. पुष्पा ने हिंदी भाषा में जबरदस्त सफलता हासिल की थी
पिछले साल रिलीज हुई अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा’ मूवी का क्रेज़ लोगों के बीच जबरदस्त रहा। इस फिल्म का श्रीवल्ली गाना काफी ज्यादा लोकप्रिय हुआ था। वहीँ इस फिल्म का ‘झुकेगा नहीं साला’ डायलाग सभी की जुबां पर था।
हिंदी डबिंग के कारण इस फिल्म को काफी ज्यादा पसंद किया गया। अल्लू अर्जुन अब इस फिल्म के अगले भाग की तैयारी में जुटे हुए हैं।
3. RRR
इसी साल रिलीज हुई RRR को भी काफी सफलता मिली। इस फिल्म को कई भाषाओँ में रिलीज किया गया था, जिसमें हिंदी भी शामिल थी। फिल्म में तेलुगु सिनेमा के दो बाद एक्टर राम चरण तेजा और जूनियर एनटीआर मुख्य भूमिका में थे। वहीँ फीमेल लीड में आलिया भट्ट नजर आईं थी। इसके अलावा अजय देवगन ने भी कैमियो किया था।
4. प्रेमम
प्रेमम को तेलुगु सिनेमा की सबसे बेहतरीन हिंदी डब फिल्मों में शुमार किया जा सकता है। यह फिल्म मुख्य रूप से एक्टर निविन पॉली के किरदार के इर्द-गिर्द घूमती है। इस फिल्म को तीन हिस्सों में बांटा जा सकता है। पहला भाग एक्टर की स्कूल लाइफ का, दूसरा कॉलेज लाइफ और तीसरा जब वह नौकरी की तलाश में होता है।
इन तीनों ही हिस्सों में वह प्यार के चक्कर में होता है। यह फिल्म पूरी तरह से रोमांटिक है और इसको काफी पसंद भी किया गया था।
5. डिअर कामरेड के भी हिंदी डब को काफी पसंद किया गया था
2020 में रिलीज हुई डिअर कामरेड में मुख्य भूमिका विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना ने निभाईं थी। इसमें विजय का किरदार काफी गुस्से वाला होता है और उन्हें स्टेट लेवल क्रिकेटर की एक लड़की से प्यार हो जाता है। इस फिल्म की कहानी में कई अलग-अलग मुद्दों को भी दिखाया गया है। हिंदी में इस फिल्म को काफी पसंद किया गया था।