EntertainmentFeature

अमिताभ बच्चन के 21वीं सदी के वो 12 फिल्मी किरदार, जिन्होंने बिग बी को बनाया महानायक

11 अक्टूबर 1942 में यूपी के प्रयागराज में जन्में अमिताभ बच्चन 80 साल के हो गए है। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन हिंदी सिनेमा के महान कलाकारों में से एक है और अपने शानदार अभिनय और एंग्री यंग मैन वाली छवि के चलते वह पिछले 50 सालों से फैंस के दिलों पर राज कर रहे है। वह केवल भारत में ही नहीं बल्कि दुनियाभर में काफी मशहूर है और 80 के दशक के एंग्री यंग मैन और बॉलीवुड के शहंशाह बन चुके है।

Advertisement

अमिताभ ने साल 1969 में फिल्म सात हिंदुस्तानी से बॉलीवुड में कदम रखा था। इसके बाद उन्होंने  आनंद, ज़ंजीर, रोटी कपड़ा और मकान, दीवार, शोले, अमर अकबर एंथोनी, परवरिश, डॉन, सुहाग और बड़े मियां छोटे मियां जैसी सुपरहिट और ब्लॉकबस्टर फिल्में दी है।  90 के दशक के आखिरी सालों में उनका फिल्मी करियर बेहद ही मुश्किलों में था। इस दौरान वह अपनी फिल्म निर्माण कंपनी एबीसीएल के कारण दिवालिया हो चुके थे।

इसके अलावा उनको अच्छी फिल्मों के ऑफर नहीं मिल रहे थे। लेकिन साल 2000 में रिलीज हुई फिल्म मोहब्बतें और टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति ने अमिताभ को कर्ज के बोझ से मुक्त किया। इसके बाद बिग बी ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और उनकी रफ्तार 80 के दशक वाली ही है। तो आइए आपको 21वी सदीं के बिग बी के उन किरदारों के बारे में बताते है जिन्होंने उन्हें महानायक बना दिया है।

Advertisement

1- मोहब्बतें (2000)

2000 में रिलीज हुई फिल्म मोहब्बतें वहीं है जिसने अमिताभ के डूबते करियर को बचाया था। जब अमिताभ कंगाल हो गए थे ऐसे में तब यश चोपड़ा ने उनको फिल्म मोहब्बतें ऑफर की थी और बिग बी ने इस अवसर का पूरा लाभ उठाया। उन्होंने फिल्म में नारायण शंकर का किरदार निभाया था। जो उनके लिए यह किरदार गेम चेंजर साबित हुई थी।

2- बागवान (2003)

इस फिल्म में बिग बी ने राज मल्होत्रा की भूमिका निभाई थी। यह फिल्म एक ऐसे बुजुर्ग कपल की कहानी थी, जो अपने बच्चों की खुशियों के लिए अपनी खुशियों को भूल जाते है। लेकिन बुढ़ापे में वहीं बच्चे उन्हें अकेला छोड़ देते है। फिल्म में अमिताभ और हेमा ने अपने दमदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया था।

3- ब्लैक (2005)

21वीं सदी में अमिताभ के करियर की सबसे शानदार फिल्मों में से एक है। इस फिल्म में उन्होंने देवराज सहाय नाम के एक ऐसे अध्यापक की भूमिका को निभाया था। जो मिशेल नाम की एक अंधी बच्ची को दुनिया के सामने लाने की कोशिश करता है। इसमें अमिताभ बच्चन, रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) और आयशा कपूर मुख्य भूमिकाओं में दिखाई दिए थे।

Advertisement

4- सरकार (2005)

रामगोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma) के निर्देशन में बनी इस पॉलिटिकल थ्रिलर फिल्म में बिग बी ने सुभाष नागरे उर्फ़ सरकार नाम का किरदार निभाया था। बिग बी ने अपने डायलॉग और अभिनय से फिल्म  को हिट बनाया था।

5- निशब्द (2007)

निशब्द फिल्म में अमिताभ ने एक चैलेंजिंग भूमिका निभाई थी। उन्होंने फिल्म में विजय आनंद नाम के व्यक्ति की भूमिका निभाई थी। जिसको अपनी बेटी की दोस्त से प्यार हो जाता है। जिया खान ने इसमें अमिताभ की बेटी का किरदार निभाया था। इस फिल्म की कहानी को लेकर तब विरोध भी किया गया था।

6- चीनी कम (2007)

बिग बी ने फिल्म ‘चीनी कम’ में बुद्धदेव गुप्ता नाम के एक ऐसे मस्तमौला व्यक्ति का किरदार निभाया था, जिसे अपने से उम्र से छोटी महिला से प्यार हो जाता है। फ़िल्म में तब्बू (Tabu) ने इसी महिला का किरदार निभाया था। जबकि बिग बी ने अपने अभिनय से किरदार में जान फूंक दी थी।

Advertisement

7- पा (2009)

आर. बाल्की के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने बिग बी के करियर की बेहतरीन फिल्मों में से एक है। इसमें उन्होंने एक ऐसे बच्चे ऑरो का चैलेंजिंग किरदार निभाया,जो प्रोग्रेरिया नामक गंभीर बीमारी से ग्रसित है। इसके लिए बिग को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला था। साथ ही सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का फिल्म फेयर पुरस्कार भी मिला था।

8- बुड्ढा होगा तेरा बाप (2011)

इस फिल्म में अमिताभ मुख्य भूमिका में नजर आए थे। यह फिल्म उन्होंने उस वक्त की थी। जब उनकी उम्र के अभिनेता को बॉलीवुड फिल्मों में दादा जी के किरदार मिल रहे थे। फिल्म में बिग बी ने विजय विज्जू मल्होत्रा की भूमिका निभाई थी।

9- पीकू (2015)

इस फिल्म में बिग बी भास्कर बनर्जी की भूमिका में नजर आए थे। दीपिका पादुकोण और इरफान खान ने इस फिल्म में थे। फिल्म में बेहतरीन अभिनय के लिए अमिताभ को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का फ़िल्मफ़ेयर क्रिटिक्स अवार्ड भी दिया गया था।

Advertisement

10- पिंक ( 2016)

बिग बी के द्वारा फिल्म में निभाए गए वकील का किरदार उनके करियर के सर्वश्रेष्ठ किरदारों में से एक है। बिग बी ने फिल्म में वरिष्ठ वकील दीपक सहगल की भूमिका निभाई थी। जो मोलेस्टेशन की शिकार 3 युवतियों का केस लड़ता है। इस फिल्म के कोर्ट-रूम सीन में अमिताभ ने अपने शानदार अभिनय से समा बांध दिया था।

11- 102 नोट आउट (2018)

बिग बी ने इस फिल्म में 102 साल के एक ऐसे बुजुर्ग पिता की भूमिका निभाई थी।, जो अपने 75 साल के बुजुर्ग बेटे को जिंदगी जीना सिखाता है। इसमें उन्होंने दत्तात्रेय वखारिया की भूमिका निभाई थी। जबकि ऋषि ने उनके बेटे बाबूलाल वखारिया की भूमिका निभाई थी।

12- गुलाबो सिताबो

अमिताभ ने इस फिल्म में एक ऐसे बुजुर्ग की भूमिका को निभाया था, जो सरकार और किरायदारों से अपनी पुश्तैनी हवेली बचाने का प्रयास करता है। बिग बी ने इस फिल्म में चुन्नन मिर्जा नवाब का बेहतरीन किरदार निभाया था। उन्होंने फिल्म में अपने शानदार अभिनय से आयुष्मान खुराना को टक्कर दी थी।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Back to top button