FeatureMovies

वो 5 महंगे बजट वाली फ़िल्में जो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुईं

बॉलीवुड में हर हफ्ते (फ्राइडे) को बॉक्स ऑफिस पर फिल्में रिलीज होती है। ऐसा माना जाता है कि अगर किसी फिल्म का बजट अधिक होगा, तो फिल्म लोगों को काफी ज्यादा पसंद आएगी और सिनेमाघरों में धमाल मचाएगी।

Advertisement

लेकिन आपने वो कहावत तो सुनी ही होगी ‘नाम बड़े दर्शन छोटे’ ऐसा इसलिए कह रहे है, क्योंकि आज हम आपको उन फिल्मों के बारे में बताएंगे जो मेगा बजट फिल्में थीं लेकिन बावजूद कोई कमाल नहीं दिखा पाई और बुरी तरह फ्लॉप रहीं। तो चलिए बताते है उन फिल्मों के बारे में जो बड़ी स्टार कास्ट और बड़े बज़ट के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गईं।

ये 5 बड़े बजट वाली फिल्मों को को नहीं मिली बॉक्स ऑफिस पर सफलता

1. अजूबा

साल 1991 में रिलीज हुई अभिताभ बच्चन स्टारर फिल्म अजूबा उस समय की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्मों में से एक थी। इस फिल्म में ऋषि कपूर, डिंपल कपाड़िया, सोनम और अमरीश पुरी जैसे बड़े नाम थे, लेकिन फिल्म लोगों को पसंद नहीं आई और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर असफल रही। आपको बता दें, 8 करोड़ रुपए के बजट से बनी इस फिल्म ने लगभग 4 करोड़ कमाए थे।

Advertisement

2. रुप की रानी चोरों का राजा

साल 1993 में रिलीज हुई फिल्म रुप की रानी चोरों का राजा अनिल कपूर और श्रीदेवी स्टारर अपने समय की सबसे महंगी फिल्मों में से एक थी। हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं पाई। एक्शन कॉमेडी इस फिल्म में अनिल कपूर और श्रीदेवी ने जैकी श्रॉफ और अनुपम खेर ने लीड रोल में एक्टिंग की थी। आपको बता दें, 9 करोड़ रुपए के बजट से बनी यह फिल्म कमाई के मामले में फिसड्डी साबित हुई थी।

3. ठग्स ऑफ हिंदोस्तान बड़े बजट के बावजूद फ्लॉप रही

साल 2018 में रिलीज हुई आमिर खान स्टारर फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान फ्लॉप फिल्म रही। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, कैटरीना कैफ और फातिमा सना शेख भी नजर आईं थी।

विजय कृष्ण आचार्य द्वारा निर्देशित, यशराज फिल्म्स एक बड़ी फ्लॉप साबित हुई। आपको बता दें, 310 करोड़ रुपये के बजट पर बनी इस फिल्म ने 151 करोड़ रुपए कमाए थे।

Advertisement

4. 83

साल 2021 में आई फिल्म 83 भारतीय क्रिकेट टीम की 1983 विश्व कप जीत पर बनी इस स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर खास प्यार नहीं मिला। इस फिल्म में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण लीड रोल में नजर आए है। आपको बता दें, इस फिल्म का बजट लगभग 270 करोड़ रुपए था। जबकि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 193.73 करोड़ रुपए की कमाई की थी।

5. सम्राट पृथ्वीराज का बजट भी बहुत अधिक था

साल 2022 में रिलीज हुई फिल्म सम्राट पृथ्वीराज बड़े ही विवाद के बाद रिलीज हुई है। इस फिल्म में फिल्म में अक्षय कुमार के साथ संजय दत्त और सोनू सूद ने एक्टिंग की है, वहीं पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर के एक्टिंग की शुरुआत की। आपको बता दें, इस फिल्म का बजट 200 करोड़ रुपए था।

जबकि भारत में अपनी रिलीज़ के एक सप्ताह में 66 करोड़ रुपये का खराब कलेक्शन किया है। डॉ चंद्रप्रकाश द्विवेदी की डायरेक्ट फिल्म सम्राट पृथ्वीराज एक बड़ी फ्लॉप होने वाली है। मालूम हो कि फिल्म उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड में टैक्स फ्री भी है।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Back to top button